रायपुर( mediasaheb.com) लकी एवं जितेंद्र फिल्म प्रोडक्शन के बैरनतले बनी छत्तीसगढ़ी कॉमेडी फिल्म सऊत-सऊत के झगरा। इस फिल्म में दर्शकों को फूल कॉमेडी देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म संजू साहू एवं जागेश्वरी मेश्राम एवं उर्वशी साहू सेवक राम की जोड़ी की जबरदस्त ताने-बाने की केमेस्ट्री दिखाई देगी! यंग डायनेमिक दीपक कुमार व अंजना दास रोमांटिक जोड़ी भी दिखाई देगी ! इस फ़िल्म को नारी प्रधानता पर केंद्रित की गई है |फ़िल्म में खासतौर पर ये दिखाया गया है!कि कैसा एक युवा विषम परिस्थिति आने पर भी अपना आत्मविश्वास बनाए रखता है ।फिल्म की शूटिंग डोंगरगांव की हसीन वादियों में किया गया है तथा कुछ दृश्य रायपुर शहर में भी किया गया है। इसी मनोरंजन व संदेश के रूप में लोगों के सामने 20 सितंबर से प्रदेशके सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म के सह निर्माता जितेन्द्र कृष्णानी है तथा तिलक राजा साहू फिल्म के निर्माता निर्देशक व पथा कथा लिखी है। संगीत परवेज खान का है, तथा गीत सलाम ईरानी व जगदीश महंत का है। फिल्म में सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, हिरेश सिन्हा, चंपा निषाद व करिश्मा ने अपनी आवाज दी है। वहीं नृत्य दिलीप बैस, गजेन्द्र कुंबलकर का है तथा सी.सी. गौतम कुमार का है। फिल्म में संगीता निषाद, यशवत साहू ( विलेन की भूमिका में) निशा चौबे रमेश दास, मुक्कु माही, भूपेन्द्र साहू, राम वैष्णव व लता खरपाडे, कलाकार से सजी बेहतरीन टीम नजर आयेंगी।
20 सितंबर से हंसी का खजाना ले कर आ रही है !मनोरंजक फिल्म सऊत-सऊत के झगरा …
By mediasaheb
Previous Articleएसईसीएल में ’’स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन’’
Next Article तू इधर उधर की बात ना कर यह बता कि काफिला क्यों लुटा?