कांकेर, (mediasaheb.com)| छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस की टीम ने 2 ईनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा क्षेत्र के केसोकोड़ी के जंगल में नक्सलियों की बड़ी टीम की मौजूदगी की सूचना पर कल रविवार को डीआरजी और बीएसएफ की टीम को रवाना किया गया था। अभियान के दौरान 2 इनामी नक्सलियों में पीलू आंचला और रमेश पुनेम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों में पीलू आंचला और रमेश पुनेम इन दोनों पर 08-08 लाख रुपये का इनाम घोषित था।(वार्ता)
Previous Articleकोरिया में दृश्यम का रीमेक बनाया जायेगा
Next Article Share Market में उछाल