नई दिल्ली,( mediasaheb.com) । मोदी सरकार (#Modi Govt. ) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट की तैयारी
शुरू कर दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (#Nirmala sitaraman ) ने सोमवार (#monday ) से बजट पूर्व बैठकों की शुरुआत कर दी है। उनकी पहली बैठक डिजिटल अर्थव्यवस्था, फिनटैक और स्टार्टअप के साझेदार समूहों के साथ हुई। इस
बीच वित्त मंत्रालय ने भी बजट को लेकर आम लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि आम बजट 2020-21 के लिए यदि किसी व्यक्ति के पास कोई आइडिया या सुझाव है तो उसे 20 जनवरी 2020 तक माई जीओवी डॉट इन या https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-and-suggestions-union-budget-2020-2021/ के जरिए वित्त मंत्रालय के साथ भी साझा किया जा सकता है। मंत्रालय आम लोगों के उपयोगी सुझावों को बजट में शामिल कर सकता है।
गौरतलब है कि मंत्रालय ने आयकर, वित्त, किसान, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, जल संरक्षण, जीएसटी, रोजगार, उद्यमशीलता, रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विषयों पर सुझाव मांगे हैं। मंत्रालय
ने इन विषयों को हैशटैग के साथ सुझाव भेजने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्रालय
पिछले कई वर्षों से आम बजट के लिए आम लोगों से सुझाव आमंत्रित करता आ रहा है। (हि.स.) #Income tax, #finance, #farmers, #agriculture, #health, #education, #environment, #water #conservation, #GST, #employment, #entrepreneurship, #railways, #infrastructure