नई दिल्ली
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के अंदर जो अहंकार भरा है, उसे बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में चकनाचूर करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने इंडी अलायंस में पड़ रही दरार पर कहा कि इंडी गठबंधन और अब कांग्रेस पार्टी में भी राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता। उनका मानना है कि उनके परिवार का अधिकार संवैधानिक ढांचे से ऊपर है। जब वे कर्नाटक, तेलंगाना या हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतते हैं और लोकसभा में चुनाव जीतते हैं तो चुनाव आयोग की प्रशंसा की जाती है। लेकिन, अगर वे महाराष्ट्र या हरियाणा में हार जाते हैं, तो वे चुनाव आयोग को दोष देना शुरू कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता है कि वह बिहार चुनाव हारने वाले हैं, इसीलिए वो चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं। अब तो जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा है कि कांग्रेस चुनाव नहीं जीतती तो वो चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को भी समझना चाहिए कि मैच फिक्सिंग इलेक्शन कमीशन ने नहीं की। अगर मैच फिक्सिंग हुई है तो वो इंदिरा गांधी के कार्यकाल में हुई। जब देश में 25 जून 1975 को आपातकाल लगाया गया। जिसे इस वर्ष 50 साल पूरे हो रहे हैं। उस समय का जो लोकतंत्र था, उसे मैच फिक्सिंग कहा जाना चाहिए।
कर्नाटक में हुए घोटाले पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का यह मॉडल है। पहले यह झूठे वादे करते हैं और फिर बाद में जनता को लूटते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। दूसरी ओर बिहार में राजद के कार्यकाल में जॉब के बदले में जमीन का घोटाला किसी से छिपा नहीं है। गरीबों की जमीनों को कब्जा किया गया।
तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि जिसकी पार्टी का इतिहास चारा चोरी का रहा हो, उसे आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में देख लेना चाहिए। तेजस्वी यादव ऐसा करके अपनी सामंतवादी सोच दिखा रहे हैं। यह लोग जो अंबेडकर की तस्वीर को पैरों के पास रखते हैं। संविधान से पहले यह परिवार को आगे रखते हैं। इनके अहंकार को जनता जवाब देगी।
Friday, July 11
Breaking News
- आज शुक्रवार 11 जुलाई 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल
- विद्यासागर यूनिवर्सिटी में विवाद, पेपर में स्वतंत्रता सेनानियों को बताया आतंकी, कार्रवाई शुरू
- ब्रह्मोस के बाद अब LORA की बारी, इजरायल से ‘ब्रह्मास्त्र’ खरीदने की तैयारी में भारत
- गाजियाबाद में साइबर ठगों का भंडाफोड़, बीमा और बिटकॉइन के नाम पर करते थे ठगी
- चुनाव आयोग पर प्रियंका चतुर्वेदी का हमला, कहा – प्रजातंत्र खत्म करने में जुटा है आयोग
- लॉर्ड्स एमसीसी संग्रहालय में सचिन तेंदुलकर की तस्वीर का भव्य अनावरण
- लैपटॉप और साइकिल के बाद अब स्कूटी की बारी, CM मोहन यादव का ऐलान
- वडोदरा हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई, चार इंजीनियर निलंबित, सभी पुलों के निरीक्षण के आदेश
- 10 दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, 14 से 23 जुलाई तक छुट्टियों का आदेश जारी
- केजरीवाल का नोबेल पुरस्कार पर बड़ा दावा, BJP ने किया तंज – भ्रष्टाचार कैटेगरी में मिलेगा