बिलासपुर, (mediasaheb.com) प्रोड्यूसर सुरजीत सिंह और तारा गुप्ता की फ़िल्म ‘मैरिज धमाल’ की शूटिंग बिलासपुर से लगे रमतला गाँव में शुरू हो चुकी है। इस फ़िल्म में प्रकाश यादव DOP हैं।
अब तक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता अखिलेश पांडेय सिद्धि पिक्चर्स एवं टीआर फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली हिंदी फिल्म ‘मैरिज धमाल’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म के निर्माता सिद्धि पिक्चर्स के डायरेक्टर सुरजीत सिंह एवं टीआर फिल्म्स के डायरेक्टर तारा गुप्ता ने बताया कि इस फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग मुंबई में भी की जाएगी। इस फिल्म में मुंबई से भी कुछ जाने-माने कलाकार काम करने वाले हैं और छत्तीसगढ़ से भी बहुत सारे कलाकार इस फिल्म में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
इस संदर्भ में जब निर्माता सुरजीत सिंह ने बताया कि वह काफी दिनों से छत्तीसगढ़ में फिल्म करना चाह रहे थे और इसी दौरान टीआर फिल्म्स के डायरेक्टर के द्वारा एक अच्छी स्क्रिप्ट उन्हें सुनने को मिली और उन्होंने इस फिल्म को करने का निर्णय लिया।
फिल्म में हीरो की भूमिका छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे निभाने जा रहे हैं, जिनकी पहले भी हिंदी फिल्म कठोर पिछले वर्ष आई थी।
सुरजीत ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ के कलाकारों के लिए अवसर होगा और उनका उद्देश्य इस फिल्म को करने का सिर्फ इतना है कि छत्तीसगढ़ के कलाकार अपनी प्रतिभा को पूरी दुनिया में दिखा सकें।
सुरजीत ने बताया कि फिल्म की कहानी में बहुत कॉमेडी है और दर्शकों को यह फिल्म अवश्य पसंद आयेगी, क्योंकि इस फिल्म में एक नए तरह की कॉमेडी दर्शकों को देखने को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बाद उनकी 3 भाषाओं में बनने वाली फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का भी शूट बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में शुरू होने जा रहा है।