एक दिन में 21 लाख 4 हजार रूपये वसूले गए
आशुतोष गुप्ता ,सीपत ,(media saheb) सीपत विद्युत कार्यालय में बिजली बिल समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए आज 31 जनवरी को बिजली बिल समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जो शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सीपत विद्युत विभाग के सहायक यंत्री वीएल देवांगन ने बताया कि इस शिविर में बड़े बकायादारों ने विभाग के इस शिविर में अपने बकाया राशियों को जमा किए। इस शिविर के माध्यम से लगभग 350 उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली बिल सम्बंधी समस्याओं का समाधान भी किया गया। सहायक यंत्री वीएल देवांगन ने बताया कि सीपत में आयोजित इस शिविर में पहली बार रिकार्ड आज 21 लाख 4 हजार की राशि विभाग ने वसूली की। यह विभाग की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उपभोक्ताओं ने भी अपनी सुविधानुसार विभाग के नियमों का पालन करते हुए बकाया राशि जमा की।
एई श्री देवांगन ने बताया कि गरीब उपभोक्ताओं को बिजली बिल पटाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए हमारे विभाग द्वारा समय समय पर शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे कंज्यूमरों को और बेहतर सुविधा मिल सके। वहीं इस आयोजन से दूर दराज व ग्रामीण उपभोक्ता भी सुविधा मिलने के लिए कॉफी उत्साहित नजर आए। शिविर में विभाग के कार्यपालन यंत्री एसके जांगड़े, जेई आर के चौहान, सीएस धीवर, रामरतन श्रीवास, भरत धीवर सहित सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।