मुंबई, (mediasaheb.com) फुकरे सीरिज की तीसरी फिल्म जल्दी शुरु होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, फुकरे की पिछली दो कड़ियों का निर्माण करने वाली फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी में फुकरे3 पर काम शुरु हो चुका है। इस बार भी मृगदीप लांबा ही इस तीसरी कड़ी का निर्देशन करेंगे। पिछली दो कड़ियों में ऋचा चड्ढा के साथ अली फजल, पुल्कित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह ने प्रमुख भूमिकाएं की थीं। इस बार भी माना जा रहा है कि तीसरी कड़ी में भी यही टीम काम करेगी।
सूत्रों का कहना है कि इस बार भोली पंजाबन का रोल करने वाली ऋचा चड्ढा और चूचे का रोल करने वाले वरुण शर्मा की लव स्टोरी फिल्म के केंद्र में होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी पर काम शुरु कर दिया गया है, जो अगले तीन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद कास्टिंग का काम शुरु होगा। इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरु होगी और अगले साल के दूसरे हाफ में इसे रिलीज करने की योजना तैयार की जाएगी। बाक्स आफिस पर पहली फुकरे ने जोरदार कारोबार किया था, जबकि फुकरे रिटर्नस को औसत कामयाबी मिली थी। (हि स)।