रायपुर/बलरामपुर, 26 अप्रैल(mediasaheb.com) । शंकरगढ़ के पास अमेरा गांव में शुक्रवार को देर शाम एक हादसे में बारातियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 10 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को महतारी और संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक भूलसी गांव से बारात अमेरा की ओर जा रही पिकअप वाहन में दर्जनों की सँख्या में बाराती सवार थे। तेज़ रफ़्तार होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के आधे घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को महतारी एक्सप्रेस और संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि 10 गम्भीर रूप से घायलों को अम्बिकापुर रिफर किया गया है जहां इलाज जारी है। (हि. स.)
तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 7 की मौत, 10 गंभीर
