शिवराज ने पूछा-कमलनाथ जी, ये तीसरा हाथ किसका है
भोपाल,(mediasaheb.com) सीएम कमलनाथ का एक तीन हाथ वाली महिला को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र देते हुए एक एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें साफ दिखाया गया है कि प्रमाण पत्र लेते समय महिला का एक हाथ सीएम कमलनाथ के सिर पर रखा, जिससे वह उन्हें आशीर्वाद दे रही है, जबकि दूसरे हाथ में प्रमाण पत्र पकड़ा हुआ है और तीसरे हाथ में वह अपना पर्स पकड़े हुए है। रविवार को जब यह फोटो सोशल मीडिया ट्वीटर पर वायरल हुआ, तो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस पर चुटकी ली और सीएम कमलनाथ से पूछ लिया कि कमलनाथ जी, ये तीसरा हाथ किसका है।
बताया जा रहा है कि यह फोटो 28 फरवरी 2019 को बैतूल जिले में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किसान कर्जमाफी के कार्यक्रम में एक महिला को प्रमाण पत्र वितरित करते समय का है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने इस फोटो को अपनी सरकार के कर्जमाफी के विज्ञापन में इस्तेमाल किया है। इस दौरान सीएम कमलनाथ ने एक बुजुर्ग महिला को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र दिया, तो महिला ने उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। वहीं, पीछे से पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री कमलेश्वर पटेल ने महिला को प्रमाण पत्र देते हुए अपना हाथ लगाया था। रविवार को सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे फोटो शॉप की मदद से एडिट किया गया है, जिसमें महिला के तीन हाथ दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में एडिटिंग की गड़बड़ी के कारण यह ट्वीटर पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर पूर्व सीएम शिवराज सहित अन्य यूजर्स ने भी चुटकी ली है। शिवराज ने रविवार को ट्वीटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि कमलनाथ जी, यह तीसरा हाथ किसका है। इस ट्वीट के बाद अन्य यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। एक यूजर ने शिवराज के ट्वीट पर ही री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि खुशहाल किसान के विज्ञापन में सीएम कमलनाथ को आशीर्वाद दिलाने के चक्कर में हुई बड़ी चूक। विज्ञापन में लगा दी तीन हाथ के साथ एक महिला की फोटो। वहीं, एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया है कि यह तीसरा हाथ भ्रष्टाचार का है, उसी से तो सारे भ्रष्टाचार होते हैं। दिखाने के लिए कुछ और, करने के लिए कुछ। एक यूजर ने लिखा है कि ये गजब कार्य कांग्रेसी ही कर सकते हैं। इस मामले में अभी कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। (हि.स.)।