इस्लामाबाद, (media saheb.com) पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को अपने नियंत्रण में ले लिया है। यह वही आतंकवादी संगठन है जिसने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर हमला किया था।
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने जैश-ए मोहम्मद के मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है और वहां पर एक प्रशासक को तैनात कर दिया है। पंजाब पुलिस इस कैंप को सुरक्षा दे रही है।
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस कार्रवाई का निर्णय गुरुवार को इमरान खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। दोनों परिसर में फिलहाल 600 छात्र और 70 शिक्षक हैं। हालांकि दुनिया के देश इसे पाकिस्तान की चाल बता रहे हैं| उनका कहना है कि यह दुनिया की आंख में धूल झोंकने जैसा है|(हि.स.)