रायपुर(media saheb) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उनकी सरकार कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देगी, ताकि किसानों को उनकी उपज के लिए बेहतर बाजार और बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके और उनमें स्थानीय युवाओं को रोजगार के भी अधिक से अधिक अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान बेमेतरा जिले में भी कृषि आधारित उद्योग लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने रविवार को बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के निकटवर्ती ग्राम रामपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 73 वें वार्षिक अधिवेशन (धमधा राज) को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों के लिए जन घोषणा पत्र में जो वादे किए गए हैं ,उन्हें पूरा करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। श्री बघेल ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए व्यापक जनभागीदारी की जरूरत पर भी बल दिया।
CM भूपेश ने कहा कि बेमेतरा जिला एक प्रमुख कृषि उत्पादक जिला है, इस कारण यहां कृषि उपज पर आधारित उद्योगों की संभावना बनती है। उन्होंने ऐलान किया कि इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी -एला बचाना है संगवारी। इसके संरक्षण में आम नागरिकों की सहभागिता बहुत जरूरी है। उन्होंने किसानों से फसल के अवशेष खेत में न जलाने का आव्हान किया। इससे जमीन की उर्वरा शक्ति घटी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फागुन माह आने पर गांव में मवेशी को खुला छोड़ देते है। उन्होंने फसल की सुरक्षा के लिए खेत में बाड़ लगाने के बजाए गांव के गौठान (दैहान) को घेरकर पशुओं के लिए चारा एवं पानी की व्यवस्था करना बहुत जरूरी है। पशुओं का नस्ल सुधारकर गांव में दूध-दही के उत्पादन को बढ़ावा देना है। गोबर खाद से जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। जब गांव समृद्ध होगा तब समृद्ध छत्तीसगढ़ बनेगा। मुख्यमंत्री ने ग्राम रामपुर में पेजयल की समस्या दूर करने के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष पहल करने का वायदा किया। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।