सूरजपुर, (media saheb.com) छत्तीसगढ़ में चल रही ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के चर्चा के बीच प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, इस कथित वीडियो में टीएस सिंहदेव अपनी मन्नत पूरी होने पर देवता को 101 बकरा चढ़ाने की बात करते सुने जा सकते हैं, हालांकि मीडिया साहेब इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, दरअसल बताया जा रहा है कि टीएस सिंहदेव सूरजपुर के खोपा गांव में बीते शनिवार को फुटबॉल मैच के कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे थे|
खोपा गांव की पहचान खोपा धाम से है, इस धाम के देवता को लेकर मान्यता है कि बकरे के बलि चढ़ाने की मन्नत मांगने से मन की मुरादें पूरी हो जाती हैं|
जब टीएस सिंहदेव अपनी मन्नत पूरी होने पर भरे मंच से खोपा देवता पर 101 बकरे की बलि की बात कही तो राजनैतिक गलियारों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है, स्वास्थ्य मंत्री की मन्नत को लेकर सियासी हलकों में कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं| (the states. news)