बीजिंग, (mediasaheb.com) (शिन्हुआ) चीन (#Chin )में कोरोना वायरस (#Corona_virus
)
से मरने वालों की संख्या
बढ़कर 56 हो गयी है, जबकि शनिवार रात तक 1975 मामलों की पुष्टि हुई है
जिसमें 324 लोगों की स्थिति नाजुक हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य
आयोग (#National_Health_Commission
) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण 688 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 1309 नए संदिग्ध मामले सामने आये हैं तथा 15 लोगों की मौत (13 हुबेई में, एक शंघाई में और एक हेनान में) होने की सूचना है।
इस बीमारी से मरने
वालों की संख्या शनिवार तक 56 थी, जबकि 49 लोग इससे उबर चुके हैं। वहीं 2684 लोग अभी भी
संदिग्ध हैं।
इसके अलावा हांगकांग
में पांच, मकाओ के विशिष्ट प्रशासिनक प्रांत में दो और ताईवान में तीन
मामले दर्ज किए गये हैं।
थाईलैंड (#Thailand ) में चार मामले दर्ज किये गये जिसमें से दो लोग ठीक चुके हैं , जापान में दो मामले सामने आये हैं जिसमें एक ठीक हो चुका है, कोरिया गणराज्य से, अमेरिका (#America ) और वियतनाम से भी दो-दो मामले सामने आये हैं. जबकि सिंगापुर (#Singapur ) , मलेशिया और फ्रांस से तीन-तीन और नेपाल (#Nepal ) तथा ऑस्ट्रेलिया (#Australia
) से एक-एक मामला सामने आये हैं।(वार्ता)
Previous Articleतुर्की भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़ कर 29 हुई
Next Article अनिल कपूर ने टिक टॉक पर किया डेब्यू