नई दिल्ली, (media saheb.com) जेपी आंदोलन के अग्रणी नेताओं में शुमार और केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामलाें के मंत्री रामविलास पासवान का आज रात यहां निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे और कुछ दिनों से राजधानी के एस्कार्ट अस्पताल में भर्ती थे।
रामविलास पासवान का हाल में दिल का आपरेशन हुआ था और इससे पहले उनका कईं बीमारियों का विदेशों से उपचार चल रहा था। रामविलास पासवान 1969 में युवावस्था में ही बिहार विधानसभा के लिए चुन लिए गए थे और राजनीति में आने से पहले उनका बिहार पुलिस सेवा में उपाधीक्षक पद पर चयन भी हो गया था। लेकिन पुलिस की नाैकरी के बजाय उन्होंने जनता की सेवा के लिए राजनीति को ही चुना।
रामविलास पासवान ने केन्द्र में रेल, इस्पात, कोयला, दूरसंचार तथा खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी। वर्ष 2014 में वह केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार में खाद्य एवं उपभाेक्ता मामलों के मंत्री बनाए गए थे और तब से वह लगातार इस मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे (वार्ता) (the states. news)
#News_in_Cg #Newsincg #News_update_in_Cg #Cgnews #Chhattisgarhnews #Chhattisgarh_news #Cgsamchar #Raipurnews #Raipur_news #Cgupdate #news_in_ #News_in_Chhattisgarh #Raipurnews #Raipur_news #chhattisgarh_Bilaspur #News_in_India #news_in_Hindusatan #Satyameva_Jayate #vande_matram #bharat_mata_ki_jay #Jay_Jawan