नई दिल्ली, (mediasaheb.com) हीरो इंडियन ओपन गोल्फ के 55वें संस्करण का आयोजन गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 28 से 31 मार्च तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश के शीर्ष खिलाड़ियों सहित विश्व के नामी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह जानकारी हीरो मोटोकार्प के सलाहकार(स्पोर्ट्स) जे. नारायन ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में दी। इस दौरान हीरो इंडियन ओपन गोल्फ के ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया। भारत के शीर्ष व एशियन टूर के नंबर एक गोल्फर शुभांकर शर्मा, अनिर्बन लाहिरी और स्कॉटिश ओपन चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका के ब्रैंडन स्टोन 1.75 मिलियन डॉलर पुरस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता के प्रमुख आकर्षण हैं।
इनके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर, राहिल गांगजी, युवा अजितेश संधू, विराज मदप्पा, कालिन जोशी और एस. चिकारंगप्पा प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। जबकि विदेशी खिलाड़ियों में ब्रैंडन स्टोन के अलावा एंड्रयू जॉनस्टन बर्न्ड विसबर्गर हिस्सा ले | (हि स)।