रायपुर(mediasaheb.com) रायपुर के सुभाष स्टेडियम में छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा आयोजित स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के 3 मैच खेले गए, खेल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि
दिन का पहला मैच स्पर्श हॉस्पिटल और रायपुर नगर निगम के बीच खेला गया इस मैच का टॉस स्पर्श हॉस्पिटल के पक्ष में आया और स्पर्श हॉस्पिटल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, बल्लेबाजी करने उतरी निगम की खराब शुरुआत रही और पूरी टीम 49 रनों पर ऑल आउट हो गई, लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पर्श हॉस्पिटल ने लक्ष्य 4.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया, इस मैच का मैन ऑफ द मैच दिनेश रहे जिन्होंने 2 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया।
दिन का दूसरा मैच हीरा ग्रुप और सीजी डायल 112 के बीच खेला गया, टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हीरा ग्रुप ने 3 विकेट खोकर 130 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक स्कोर सुमित का रहा इन्होंने 22 गेंदों पर 5 छक्के जड़ते हुए 46 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीजी डायल 112 के बल्लेबाज केवल 95 रन ही बना सके, इस मैच के मैन ऑफ द मैच यशवंत रहे जिन्होंने बल्लेबाजी में 34 रन और गेंदबाजी में 1 विकेट भी प्राप्त किया।
दिन का तीसरा व अंतिम मैच ऋषभ बिल्डर्स और रायपुर मेयर 11 के मध्य खेला गया, टॉस जीत कर ऋषभ बिल्डर्स ने पहले क्षेत्ररक्षण चुना, मेयर 11 ने बल्लेबाजों ने 113 रन का लक्ष्य निर्धारित किया जबाव में ऋषभ बिल्डर्स सिर्फ 44 रन ही बना सकी, इस मैच के मैन ऑफ द मैच अप्पू रहे इन्होंने 5 विकेट हासिल किए।(the states. news)