रायपुर(#mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ चेम्बर चुनाव का धीरे-धीरे माहौल बनता जा रहा है, दीपावली के ग्राहकी के कारण व्यापारी व्यापार में व्यस्त है। दीपावली के बाद चुनावी दंगल उफान पर होगा। जय व्यापार पैनल ने अच्छी रफ्तार पकड ली है। व्यापारियों का अच्छा समर्थन मिल रहा है, जिसके कारण अमर पारवानी की टीम में विश्वास बढ़ा है। और चेम्बर के मुख्य पैनल मंे टूट की खबरों के कारण उसका लाभ जय व्यापार पैनल को मिल रहा है। लगातार व्यापारी संघों से मिल रहे लिखित समर्थन से अमर पारवानी एवं टीम की जीत निश्चित दिख रही हैं जय व्यापार पैनल की दो से तीन टीम प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के शहरों का दौरा कर समर्थन जुटानें में लगी हुई है। प्रचार-प्रसार सम्पर्क का काम विक्रम सिंह देव एवं चुनावी कार्यक्रम की रूपरेखा जितेन्द्र दोशी एवं नरेन्द्र दुग्गड़ के निर्देशानुसार व्यवस्थित संचालित हो रही है।
जय व्यापार पैनल की टीम आज रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसोसियेशन पंहुची। जहां पर अमर पारवानी एवं विक्रम सिंह देव और टीम का स्वागत किया। रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसोसियेशन द्वारा अपना समर्थन पत्र मे वर्णन किया कि आगामी त्रिवर्षीय चेम्बर चुनाव में हमारी एसोसियेशन की तरफ से पूर्ण समर्थन देते है। आपने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी सुनिश्चित की है, आप संगठन के सभी सदस्यों की निंरतर प्रगति के लिए हमेशा सराहनीय कार्य किये है, आप अपने प्रत्येक कार्य को मंजिल तक पंहुचाने में सफल रहंे। छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ काॅमर्स के आगामी चुनाव में रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसोसियेशन की तरफ से आपके पैनल को पूर्ण रूप से समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। हमें पूर्ण विश्वास है, कि अध्यक्ष पद पर आप ही विराजमान होगें एवं चेम्बर की प्रतिष्ठा एवं गरिमा को गौरवान्वित करेगें। भविष्य की प्रगति के लिए हमारी हार्दिक शुभकामनाएं । परमानन्द जैन, अशोक छाबड़ा, अमन संतवानी, जीतमल जैन एवं अनिल अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित थे।
रायपुर आप्टीकल व्यापारी वेलफेयर एसोसियेशन के द्वारा समर्थन पत्र दिया गया। पत्र में लिखा गया रायपुर आप्टीकल व्यापारी वेलफेयर एसोसियेशन के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड़ इंण्डस्ट्री के आगामी चुनाव में रायपुर आप्टीकल एसोसियेशन जय व्यापार पैनल के समस्त पदाधिकारियों को अपना समर्थन प्रदान करती है। कुंवरदीप सिंह अरोरा, उमेश मयानी, विक्रांत राठौर, अनमोल जैन, रोशन कस्तुरिया आदि व्यापारी उपस्थित थे।
जय व्यापार पैनल की टीम साथ ही गुरूनानाक चैक व्यापारी संघ के कार्यालय में पंहुची, जहां अधिक संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। व्यापारियों ने अपना समर्थन पत्र अमर पारवानी एवं उनकी टीम को दिया। साथ ही शुभकामनाएं दी और आप चेम्बर के अध्यक्ष बनें। सुरिन्द्रर सिंह, विजय शाह, बलविंदर सिंह,(लवली), महेश जेठानी, ललित चांडक, गोपाल अग्रवाल, राम, राजा, इन्दर दुरानी एवं पुष्कर अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित थे।
इसके पश्चात् जय व्यापार पैनल की टीम हार्डवेयर एसोसियेशन के कार्यालय में पंहुची, व्यापारियों द्वारा अमर पारवानी एवं उनकी पूरी टीम का स्वागत किया। और अपना पूर्ण समर्थन दिया। सुरिन्द्रर सिंह, लवली, राजू आहूजा, सत्येन्द्र कुमार, बंटी भाई, वासु भाई, प्रदीप गुप्ता, सुनील भाई आदि व्यापारी उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी जय व्यापार पैनल से जितेन्द्र दोशी द्वारा दी गई।
आडियो विजूअल एवं लाईट आॅनर्स एसोसियेशन द्वारा आयोजित स्वागत एवं समर्थन सभा के कार्यक्रम का अयोजन होटल वुडकेसल जी ई रोड में किया गया । जिसमें अमर पारवानी को विधिवत समर्थन की घोषणा की गई। अमर पारवानी का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया। साथ ही अमर पारवानी एवं जय व्यापार पैनल की टीम को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की गई। लोकेश बंजारे, आन्नद नारायणे, निलेश देसाई, शिव कुमार साहू, विशाल मोदी, शत्रुघन स्वर्णकार, मुरहागरी राव, दलजिन्दर सिंह, तपेश भाई, आर. के. अग्रवाल, अमिल मेश्राम, नवीन तलवार, मनीष पारख छाली मिश्रा, परेश दोशी, संतोष यादव, अजीज, विकास सिकरे, निहाल जैन, किशोर डे आदि व्यापारी उपस्थित थे।