रायपुर, (media saheb.com) हनुमान जी की कृपा और डॉक्टरों की मेहनत से “छोटू ” 9 दिन तक इलाज चलने के बाद स्वस्थ हो गया, 9 फरवरी को शाम 4 बजे मैं और हितवाद में मेरे सहयोगी रूपेश यादव जी छोटू को लेकर शासकीय जिला पशु अस्पताल पहुँचे, जहां उसका इलाज डॉक्टर किरण चौधरी (पशु चिकित्सक सहायक सलज्ञ) की देखरेख में शुरू हुवा,प्रतिदिन सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे ड्रिप / एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगता था, डॉक्टर किरण के अनुसार छोटू को Paro Virus Infection था जो कि छोटे पपी में होता है , कई बार वेक्सिनेशन फेल होने के बाद भी होता है,और वेक्सीनेटेड पपी को भी हो जाता है, इसमें पपी बेहद सीरियस हो जाता है कम से कम 7/10 दिन ठीक होने में लगता है।
छोटू के इलाज में डॉक्टर किरण के अलावा अस्पताल से राजेश पटेल, ए के मिश्रा, के अलावा इंटर्नशिप कर रहे योगेश आडिल, प्रेरणा भोयर, शाहबाज खान, मो. काशिफ रज़ा, महेंद्र, दिव्या राठौड़, आशीष बेहरा, अरमान अहमद ने अपना सहयोग दिया, छोटू अभी सिर्फ चिकन खा रहा है रोटी/ चावल या अन्य चीज देने से मुँह घुमा लेता है, डॉक्टर किरण ने मेरे मस्तक पर टिका लगा देखकर कहा था छोटू को जो खिलाना है वो आप नही खिला पाओगे, फिर मैंने हितवाद में हमारे सहयोगी गार्ड लाकेश बारले, जयेश निषाद से कहकर चिकन मंगवाया, फिर क्या छोटू की निकल पड़ी, डॉक्टर किरण ने बताया कि कुछ दिन छोटू नखरे करेगा क्योंकि लगातार ड्रिप एंटीबायोटिक लगने से उसके मुँह का स्वाद चला गया है, उन्होंने कहा 5/ 7 दिन बाद उसे साधारण खाना रोटी, चावल देना और यदि न खाए तो 2 दिन भूखा रखना , जब भूख लगेगी तो जरूर खायेगा, छोटू को स्वस्थ करने के लिए डाक्टर किरण सहित सभी का धन्यवाद।
छोटू को अस्पताल ले जाने में मेरे साथ दिया रूपेश यादव, चंद्रहास घाटगे, अमित सिंह, भूषण राव, रामा राव, मनोज देवांगन ,सुकालू , बृजेश द्विवेदी, सुरेश मेश्राम, समर्थ ने और उसके ठीक होने की कामना सभी ने की।