विराटनगर(नेपाल), (mediasaheb.com) भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने श्रीलंका को 5-0 से हराकर सैफ महिला चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
भारतीय टीम ने लगातार 21 मैचों के अपने विजयी अभियान को जारी रखा और ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस मैच में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के चौथे मिनट में ही संजू ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के सातवें मिनट में संजू ने अपना दूसरा गोल करते हुए भारत की भड़त 2-0 कर दी। मैच के 36वें मिनट में इंदुमति ने भारत के लिए तीसरा गोल किया।
संगीता ने मैच के 45वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को 4-0 कर दिया। मध्यांतर के बाद रतनबाला देवी ने 47वें मिनट में भारत के लिए पांचवां गोल किया और स्कोर 5-0 हो गया। यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला 20 मार्च को बांग्लादेश से होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल का सामना श्रीलंका से होगा।(हि.स.)।