नई दिल्ली, (media saheb.com) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पुलवामा में चल रहे मुठभेड़ के दौरान चार सैनिकों के शहीद होने पर शोक प्रकट करते हुए सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह शहीदों के परिवार के खड़े हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलवामा हमले को पाकिस्तान का कायराना हरकत बताया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। पाकिस्तान को इस कायराना हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी और राजनीति के ऊपर उठकर आज पूरा देश प्रधानमंत्री और सेना के जवानों के साथ खड़ा है, पाकिस्तान को सबक सिखाना होगा।
पाकिस्तान हमेशा कायरों की तरह पीठ पीछे वार करता है। भारत भी चाहे तो ऐसा कर पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर सकता है लेकिन ये हिन्दुस्तान के खून में नही है। आप नेता राजेंद्र पाल गौतम ने भी इस आतंकी हमले को मानवाता का दुश्मन बताया और कहा कि पुलवामा जैसे आतंकी हमले मे शामिल लोग रोज़ इंसानियत को शर्मसार करते हैं। ऐसे लोगों का तिरस्कार करना चाहिए। (हि.स.)।