नई दिल्ली (media saheb.com)| युद्धग्रस्त यूक्रेन (#Ukraine) के सूमी से निकाले गये 242 भारतीयों को लेकर एक और विमान शुक्रवार को दिल्ली में उतरा। सूत्रों के मुताबिक सुमी शहर से निकाले गए छात्रों के साथ एक और उड़ान पूर्वाह्न करीब 11.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। भारत ने सूमी से निकाले गए 600 छात्रों को वापस लाने के लिए पोलैंड के लिए 3 उड़ानें भेजीं थी। ‘ऑपरेशनगंगा’ (#Operation Ganga ) के तहत अब तक 17,000 से अधिक भारतीयों यूक्रेन से निकाला गया है|(वार्ता)
Previous ArticleCOVID टीकाकरण में 179.72 करोड़ टीके लगे
Next Article CORONA संक्रमण से मरने वालों की संख्या फिर बढ़ी