काहिरा, (mediasaheb.com) (स्पूतनिक) सूडान (#Sudan ) के पश्चिम प्रांत दारफुर में सेना का एक विमान दुर्घटना में चार बच्चे सहित 18 लोगों की मौत हो गयी।
राष्ट्रीय सशस्त्र बलों के एक प्रवक्ता ने कहा शुक्रवार (#Friday ) को कहा, “अल-जुनैना के हवाई अड्डे (#Airport ) से उड़ान भरने के पांच मिनट बाद गुरुवार देर रात एंटोनोव एन -12 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे सात चालक दल के सदस्यों, तीन न्यायाधीशों और चार बच्चों सहित 8 नागरिकों की मौत हो गयी। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।”
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट दुर्घटना में 15 लोगों के मारे जाने की बात कही गयी थी। वार्ता