खार्तूम,( mediasaheb.com) । सूडान ( #Sudan )की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति उमर अल बशीर को धनशोधन, भ्रष्टाचार और विदेशी मुद्रा को गैरकानूनी तरीके से रखने के मामले में दो साल की सजा सुनाई है।
उल्लेखनीय है कि बशीर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ( #International Criminal Court )में भी युद्ध अपराध एवं नरसंहारों के आरोपों में वांछित हैं। बशीर अप्रैल से हिरासत में हैं जब देशभर में उनके खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के कारण सूडान की सेना ने उन्हें सत्ता से हटा दिया था।
फैसले सुनाते हुए जज ने कहा कि 75 वर्षीय बशीर को जेल भजने की बजाय सामुदायिक सुधार केन्द्र में भेजा गया है। सूडान में 70 वर्ष के अपराधियों को जेल न भेजने का प्रावधान है।
बशीर ने यह मान लिया है कि उन्होंने सउदी-अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से 25 मिलियन डॉलर लिए थे पर आरोपों को खारिज भी किया है। (हि.स.)