तेहरान (mediasaheb.com) अमेरिका के ड्रोन राकेट हमले में पिछले हफ्ते मारे गए इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कुद्स बल के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मंगलवार को करमान में अंतिम यात्रा के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 35 लोग मारे गए और 48 अन्य घायल हो गए।
ईरानी सरकारी टेलीविजन ने बताया कि करमान में सुलेमानी की अंतिम यात्रा के दौरान मची भगदड़ में 35 लोग मारे गए और 48 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस यात्रा में लाखों लोग शामिल थे। तेहरान में 10 लाख लोग अपने नेता को अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हुए थे।(वार्ता)
Previous Articleसंजय ने कहा देश तोड़ने की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी
Next Article अनिल अंबानी को 104 करोड़ रुपये लौटाये केंद्र : SC