नईदिल्ली, (media saheb.com) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन कोर्ट का यह फैसल दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर चुनी गई सरकार को पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार नहीं मिलेगा को तो सरकार कैसे चलेगी? जिस पार्टी के पास 67 सीटें हैं, उसके पास अधिकार नहीं हैं, लेकिन जिस पार्टी ने 3 सीटें जीती हैं, उसके पास वे अधिकार हैं।
दिल्ली के लोगों के साथ इंसाफ नहीं हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट का फैसला दिल्ली की जनता और संविधान के खिलाफ है। अगर हर फाइल पर एलजी के घर देना पड़ा, तो दिल्ली सरकार कैसे चल पाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे मन में देश को लेकर बुहत ज्यादा चिंता है। उसी वजह से हम लालायित है। उन्होंने (कांग्रेस) लगभग मना कर दिया है।