बार्सिलोना, (mediasaheb.com) एफसी बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज चार से छह सप्ताह तक के लिए फुटबॉल से दूर हो गए हैं। सुआरेज के घुटने की सर्जरी होगी, जिस कारण सुआरेज इस सत्र के तीन बड़े मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसमें सेविले में गेटेफ और ईबर के खिलाफ लीग मैच और 25 मई को वेलेंसिया के खिलाफ कोपा डेल रे फाइनल का मुकाबला शामिल है।
इस चोट के कारण उनके आगामी कोपा अमेरिका में भी खेलने पर संदेह है।
एफसी बार्सिलोना ने एक बयान में कहा
कि लुइस सुआरेज़ के दाहिने घुटने में चोट है। उनके घुटने की आर्थोस्कोपिक सर्जरी
डॉ कुगट की देखरेख में होगी जिसके कारण वह चार से छह सप्ताह तक फुटबॉल से दूर
रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि 32 वर्षीय सुआरेज ने इस सत्र में बार्सिलोना के लिए 25 गोल किये हैं, जिसमें ला लीगा में 21, कोपा डेल रे में तीन और चैम्पियंस लीग में एक गोल शामिल हैं।(हि स)।