दमिश्क, (mediasaheb.com) सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने
इजरायल की तरफ से आने वाली चमकदार वस्तुओं को बीच में ही रोक दिया। यह जानकारी
मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार
एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी सीरिया के सरकारी टीवी प्रसारण
सेवा ने दी है। हालांकि, अभी उन वस्तुओं की प्रकृति के
बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
सीरियाई
सेना ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिणी प्रांत क्यूनेत्रा की दिशा से दुश्मनों के
हमलों के जवाब में वायु सेना ने यह कार्रवाई की। इस बीच शाम को लोगों ने धमाकों की आवाज सुनीं।
अगर
हमलों की पुष्टि हो जाती है तो यह इजरायल द्वारा मिसाइल से सीरिया के ठिकानों को
निशाना बनाकर किया गया पहला हमला नहीं होगा। इजरायल इस बहाने से बार-बार सीरियाई
स्थानों पर हमला करता रहा है कि वह लेबनानी हिजबुल्ला समूह जैसे ईरान समर्थित
संगठनों के ठिकानों पर हमला कर रहा है।(हि.स.)।
Previous Articleआखिरी रण में कई दिग्गज और फिल्मी सितारे
Next Article इटली ओपन के फाइनल में पहुंची कोंटा