कोलकाता, (mediasaheb.com) । करोड़ों रुपये के सारदा पोंजी घोटाले के साक्ष्यों को मिटाने के आरोपित कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार की आईआरएस पत्नी संचिता कुमार से सीबीआई दोबारा पूछताछ की तैयारी कर रही है। संचिता से शुक्रवार को सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।
CBI ने 34 नंबर पार्क स्ट्रीट स्थित कुमार के आवास पर संचिता कुमार से पूछा था कि राजीव कहां हैं? संचिता ने कहा था कि उन्हें नहीं मालूम। संचिता ने यह भी कहा था कि उन्हें कुमार के मौजूदा निवास, मोबाइल नंबर आदि के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कई दिनों से कुमार उनके संपर्क में नहीं हैं।
इसके बाद अलिपुर कोर्ट में कुमार की अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल कर दी गई। इसके वकालत नामा पर संचिता के हस्ताक्षर हैं। सीबीआई के अधिकारी कहते हैं कि कुमार, संचिता के संपर्क में नहीं हैं तो वह अग्रिम जमानत याचिका किस आधार पर लगा रही हैं। इसलिए कुमार की पत्नी से दोबारा पूछताछ की तैयारी की जा रही है। सीबीआई को संदेह है कि राज्य के बड़े अधिकारी और कुछ नेता कुमार की मदद कर रहे हैं। राजीव कुमार के निजी सहायक शुभम बनर्जी व दो अंगरक्षकों से भी पूछताछ होनी है। एजेंसी ने तीनों को समन भेजा है। भूमिगत राजीव कुमार की गिरफ्तारी के लिए जांच एजेंसी ने साल्टलेक के सीजीओ काम्प्लेक्स स्थित पूर्वी क्षेत्रीय मुक्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। (हि.स.)