नई दिल्ली/रियाद, (mediasaheb.com) सऊदी अरब ने आतंकवाद के जुर्म में दोषी पाए जाने पर 37 अपने नागरिकों को मृत्युदंड दिया है। मंगलवार को यह जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है। एसपीए द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार, सऊदी अरब में इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कम से कम 100 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है। सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने एक बयान के हवाले से बताया कि मौत की सजा की तामील रियाद, मक्का एवं मदीना, मध्य कासिम प्रांत और ईस्टर्न प्रांत में की गई है। सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि आतंकवादी और चरमपंथी विचारधारा अपनाने और सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए आतंकवादी प्रकोष्ठ बनाने के लिए इन लोगों को मौत की सजा दी गई।(हि.स.)।
Previous Articleलोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में 66 प्रतिशत मतदान
Next Article भूकंप के दो झटकों से फिर थर्राया नेपाल