कोलंबो, 06 जून (mediasaheb.com)। श्रीलंका सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए फर्जी खबरों और नफरत फैलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ पांच साल जेल की सजा की घोषणा की है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
सरकार ने कहा कि ईस्टर के मौके पर आत्मघाती हमलों के बाद
सोशल मीडिया में कई तरह की झूठी खबरें फैलाई जा रही है, जिसकी वजह से माहौल बिगड़ रहा है।
सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि मंत्रिमंडल ने
कार्यवाहक न्याय मंत्री के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसमें फर्जी खबरें फैलाने वालों
को पांच साल की सजा मिलेगी। इसके अलावा उन पर दस लाख रुपये (5,715 अमरीकी डॉलर) का जुर्माना भी
लगाया जाएगा। सरकार ने कहा कि नए नियम को लागू करने के लिए दंड संहिता में संशोधन
किया जाएगा।
विदित हो कि श्रीलंका सरकार ने यह कदम नफरत फैलाने के लिए फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल प्लेटफार्मों का इस्तेमाल किए जाने के बाद उठाया है। (हि.स.)