नईदिल्ली/कोलंबो(mediasaheb.com) श्रीलंका ने कोलंबो हमले में शामिल छह संदिग्धों के फोटो जारी किए हैं, जिनमे तीन महिलाएं भी हैं। पुलिस ने 16 और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे हिरासत में लिए गए संदिग्धों की संख्या 76 हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि नौ हमलावर स्थानीय उग्रवादी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के सदस्य हैं।
पुलिस ने गुरुवार रात जनता से सूचना मांगते हुए छह हमलावरों के फोटो जारी किए हैं। गिरफ्तार किए गए कई लोगों का संबंध एनटीजे से माना जा रहा है। एनटीजे ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। साथ ही उन छह हमलावरों की पहचान की है, जो इन भयानक हमलों में शामिल थे। प्रशासन ने हजारों जवानों की तैनाती की है ताकि पुलिस को सर्च ऑपरेशन में मदद मिल सके। सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर सुमित अटापट्टू ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। हमने 6300 जवानों की तैनाती की है, जिनमें से 1000 एयरफोर्स और 600 नौसेना के हैं। स्थानीय कैथोलिक चर्च के अध्यक्ष मारकोम कार्डिनल रंजीथ ने सभी चर्चों से कहा है कि स्थिति सुधरने तक चर्च में लोगों को न आने दिया जाए। (हि.स.)