बारामुला, (mediasaheb.com) । बारामुला मुठभेड़ में शहीद हुए SPO बिलाल अहमद को जिला पुलिस लाइन बारामुला में बुधवार दोपहर श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह, आईजीपी कश्मीर एसपी पानी, उत्तरी कश्मीर रेंज के डीआईजी मोहम्मद सुलेमान चौधरी तथा डीसी बारामुला ने शहीद एसपीओ बिलाल अहमद को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा शहीद बिलाल अहमद को श्रद्धांजलि देने वालों में एसएसपी बारामुला अब्दुल क्यूम सहित जिले के अन्य उच्च अधिकारी भी शामिल थे।
बारामुला जिले के गेनी-हमाम इलाके में मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक चली एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तोयबा के एक आतंकी को मार गिराया जबकि इस दौरान एसपीओ बिलाल अहमद शहीद तथा एसआई अमरदीप परिहार घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तोयबा आतंकी संगठन के मोमिन गोजरी निवासी बारामुला के रूप में हुई है। मुठभेड़ स्थल से तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार व गोली बारूद बरामद हुआ है। (हि.स.)