रायपुर, (media saheb.com) छत्तीसगढ़ सरकार ने क्लब और बार खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है, लेकिन प्रदेश में कोरोना ने विकराल रूप ले लिया है, जिसका सीधा असर क्लब और बारों पर भी पड़ा है।
एक अनुमान के अनुसार इस वर्ष बारों की बिक्री केवल 35-40% ही रहेगी। कोरोना के अलावा इसके अनेक कारण है।
सरकार ने 20-26 % तक शराब के दाम बढ़ा दिए हैं,जिसमे 10% corona से निपटने टैक्स भी शामिल है।सभी नामी ब्रांड अब दुकानों में उपलब्ध है,जो पहले सिर्फ बार मे उपलब्ध होते थे।
बार को शराब आम ग्राहक के दर पर ही मिलती है,इसलिए बारों ने भी दर बढ़ा दिए गए हैं, दूसरी तरफ ग्राहको की खर्च करने की क्षमता आगामी 6 महीने कम ही रहेगी। वहीं 5 माह में शराब के शौकीन ने बार के विकल्प तलाश लिए हैं।
बहुत से बड़े और नामी क्लब व बार इस वर्ष लाइसेंस नही ले रहे।
वहीं vip road समेत अनेक हुक्का कैफ़े आज भी शराब और हुक्का परोस रहे,जिससे liecence लेकर बार चलाने वालों को भारी नुकसान हो रहा।आबकारी मंत्री के आदेश पर इस महीने खूब छापेमारी हुई ।