नई दिल्ली, ( mediasaheb.com) सुप्रसिद्ध अंग्रेजी लेखक ( #_English_writer ) एवं राजनेता शशि थरूर, जाने-माने कवि एवं नाटककार नंद किशोर आचार्य समेत 23 लेखकों को इस बार साहित्य अकादमी पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी है। ( #_Shashi_ Tharoor ) ( #_Nand_ Kishore_ Acharya )
साहित्य अकादमी कार्यकारी परिषद ने बुधवार को अपनी बैठक में इन पुरस्कारों को मंजूरी दी। इस बार नेपाली भाषा के लिए पुरस्कारों की घोषणा बाद में होगी। इन लेखकों को पुरस्कार स्वरूप एक-एक लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्ल, शाल आदि 25 जनवरी को यह एक समारोह में दिए जाएंगे। (वार्ता)