गाजियाबाद, (mediasaheb.com) | CBI ने शनिवार की देर शाम गाजियाबाद के रेलवे सटेशन पर छापा मारकर चीफ ऑफिस सुपरिटेंडेंट रफ़ीक़ अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक उसे एक वेंडर से 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा रहा। सीबीआई व रेलवे विजिलेंस की टीम ने संयुक्त रूप से शनिवार की देर शाम को रेलवे स्टेशन पर पहुंची पूरी प्लानिंग कर एक वेंडर से रिश्वत लेते हुए उसे दबोच लिया।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक उसे तीन हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। सीबीआई की टीम यहां करीब करीब छह घंटे रेलवे स्टेशन पर रही और जाँच पड़ताल करती रही। सीबीआई टीम रफ़ीक़ के घर पर भी पहुंच और जांच पड़ताल की। आरपीएफ के इंस्पेक्टर नायडू ने बताया कि रफीक को रात में 11बजे स्टेशन से गिरफ्तार करके ले गई। सूत्रों का यह भी कहना है कि पूछताछ के लिए तमाम रेलवे के अधिकारी स्टेशन मास्टर टीटी सभी लोगों को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। (हि.स.)