नागपुर, (mediasaheb.com) । विश्व हिंदू परिषद ने जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे भारत में 5 हजार स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इसके तहत भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ-साथ अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण हेतु जनजागरण किया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री गोविंद शेंडे ने बताया कि 1964 में जन्माष्टमी के दिन ही विहिप की स्थापना हुई थी। इसलिए भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ ही विहिप अपना स्थापना दिन भी मनाता है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने, इसके लिए विहिप और अन्य सहयोगी संगठन संकल्पबद्ध है। शेंडे ने कहा कि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से ले र अगले एक सप्ताह तक विहिप राम मंदिर को ले कर फिर एक बार जनजागरण करेगा। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों को भी अपने साथ जोड़ने का प्रयास होगा।
शेंडे ने बताया कि, भारत में रहने वाले अन्य धर्मों के सभी लोग पूर्व में हिंदू ही थे, जिसके चलते भगवान राम उन सभी के पूर्वज हुए। परतंत्रता के कालखंड में किन्हीं कारणों से उन्होंने धर्म बदला, पूजा-पद्धति बदली, पर इससे उनके पूर्वज नहीं बदल जाते। दूसरे मजहब में चले जाने के बावजूद भारतीय मुसलमानों से हिन्दुओं का रिश्ता-नाता रहा है। अधिकांश हिन्दू बड़े -बुजुर्ग मुस्लिम के चाचा कहकर पुकारते है। हम मुस्लिम समाज के लोगो से अनुरोध करेंगे कि वह जिद छोड कर राम मंदिर के लिए हिंदू समाज के साथ आए।
गुरू रविदास का मंदिर तोडना अनुचित
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा तुगलकाबाद में स्थित गुरू रविदास का मंदिर तोड़े जाने कि घटना पर शेंडे ने नाराजगी जाहिर की। इस घटना कि निंदा करते हुए उन्होंने काह कि, डीडीए कि इस कार्रवाई से देश का दलित समाज आक्रोषित है। इस मामले मे विहिप पूरी तरह से दलित समुदाय के साथ खडी है। तथा इस मसले के जल्द समाधान की मांग करती है। (हि.स.)