मैनचेस्टर, 16 जून (mediasaheb.com) । आईसीसी विश्व कप के अब तक के सबसे बड़े मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारत ने चोटिल शिखर धवन की जगह हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को टीम में मौका दिया है। वहीं, पाकिस्तान ने इस मैच में दो स्पिनरों शादाब खान और इमाद वसीम को टीम में शामिल किया है।
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि मौसम को देखते हुए उन्होंने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया है। वहीं, भारतीय कप्तान कोहली ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करते, लेकिन पहले बल्लेबाजी करना भी बहुत निराशाजनक नहीं हैं।
इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल,विराट कोहली (कप्तान),विजय शंकर, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव,हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान : इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), शोएब मलिक, इमाद वसीम,शादाब खान, वहाब रियाज, हसन अली और मोहम्मद आमिर | (हि.स.)