ले हार्वे (फ्रांस)(mediasaheb.com) इंग्लैंड ने फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड ने नार्वे को 3-0 से शिकस्त दी।
इंग्लिश टीम की यह पांच मैचों में लगातार पांचवीx जीत थी।
इंग्लैंड की ओर से जिल स्कॉट, एलेन व्हाइट और लूसी ब्रॉन्ज ने गोल किया। नार्वे के खिलाफ मैच की शुरुआत से ही इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया। तीसरे मिनट में जिल स्कॉट ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
इसके बाद मैच के 40वें मिनट में एलेन व्हाइट ने गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। पहले हाफ की समाप्ती पर इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे रही।
दूसरे हाफ भी इंग्लैंड के लिए दमदार रहा। 57वें मिनट में लूसी ब्रॉन्ज ने गोल करके इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी। (हि.स.)।