रायपुर , (media saheb.com) । भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त के. के. खंडेलवाल जी ने स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त पद पर छत्तीसगढ़ शासन के विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर को एवं छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल को फाउंडेशन का नेशनल चेयरमैन नियुक्त किया है ।
आज एक समारोह में भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय निदेशक राजकुमार कौशिक द्वारा दोनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ के समस्त जिला मुख्य आयुक्त एवं नवनियुक्त उपाध्यक्ष गणों का भी सम्मान किया गया, कार्यक्रम का संचालन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने किया । इस अवसर पर प्रदेश के स्काउटर एवं गाइडर भी उपस्थित रहे । मंचस्थ अथितियों ने अपने उद्बोधन में स्काउट एवं गाइड के लिए मिलकर कार्य करने की बात कहीं ।
प्रदेश के संरक्षक माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष प्रेमसाय सिंह जी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।For English News : the states.news