मुंबई (mediasaheb.com) देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार पाँचवें सप्ताह बढ़ता हुआ 24 जुलाई को समाप्त सप्ताह में पहली बार 522 अरब डॉलर के पार पहुँच गया।
रिजर्व
बैंक द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन
सप्ताह में विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 4.99 अरब डॉलर
बढ़कर 522.63 अरब डॉलर पर पहुँच गया। विदेशी मुद्रा
परिसंपत्ति और स्वर्ण भंडार में बड़ी वृद्धि के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में करीब
पाँच अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 17 जुलाई को
समाप्त सप्ताह में यह 1.28 अरब डॉलर बढ़कर 517.64 अरब डॉलर पर रहा था।
विदेशी
मुद्रा परिसंपत्ति 24 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.60 अरब डॉलर बढ़कर 480.48 अरब डॉलर
हो गई। इसी अवधि में स्वर्ण भंडार 1.36 अरब डॉलर
की वृद्धि के साथ 36.10 अरब डॉलर पर पहुँच गया।
आलोच्य
सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 2.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.59 अरब डॉलर
पर और विशेष आहरण अधिकार 90 लाख डॉलर बढ़कर 1.46 अरब डॉलर पर रहा।(#thestates.news)
Previous Articleविदेशों से भारत आने वालों के लिए नये दिशा-निर्देश जारी
Next Article राहुल गांधी ने की महबूबा की रिहाई की मांग