नई दिल्ली, (media saheb.com) देश के आयकरदाताओं को आयकर में छूट देने के प्रावधान वाले वित्त विधेयक 2019 के पारित होने के साथ ही लोकसभा में आज(मंगलवार को) अंतरिम बजट संबंधी कार्यवाही पूरी हो गई।
लोकसभा ने गत सोमवार को लेखानुदान और अनुपूरक मांगों को मंजूरी दी थी तथा मंगलवार को ध्वनिमत से वित्त विधेयक पारित कर दिया। इस विधेयक में पांच लाख तक की वार्षिक आय को कर मुक्त करने तथा अन्य छूट देने का प्रावधान है। वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जब हम अगली बार सत्ता में आएंगे तो पूर्ण बजट पेश करेगी तो अपनने सभी आयकर प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाएंगे। इस अंतरिम बजट में करदाताओं को अनेक रियायतें दी गई हैं।
सरकार ने आयकर दाताओं का विश्वास हासिल किया है। इसके फलस्वरूप पिछले पांच वर्षों में आयकर देने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का प्रयास ईमानदार अर्थव्यवस्था कायम करना है। सरकार चाहती है कि करों के जरिए हासिल की गई धनराशि को समाज के उपेक्षित वर्गों और किसानों के कल्याण के कामों में लगाया जाए।(हि.स.)।