कराकास, (mediasaheb.com) वेनेजुएला की मादुरो सरकार संविधान संशोधन कर राष्ट्रीय लड़ाकों को सेना में शाामिल करना चाहती है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने रविवार को कहा, ‘’ लड़ाकों को सशत्र बलों की तरह पूर्ण संविधानिक दर्जा दिया जाएगा। ‘’ दरअसल, मादुरो ने यह घोषणा अपने उस बयान के एक दिन बाद की जिसमें उन्होंने इस साल दिसंबर के अंत तक नागरिक लड़ाकों की संख्या बढ़ाकर दस लाख करने की बात कही थी। उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला इस समय घोर राजनीतिक और आर्थिक संकट से गुजर रहा है ।
यह स्थिति बिजली आपूर्ति बाधित होने, पेयजल संकट, खाद्य पदार्यों एवं दवाओं की कमी से और भी खराब हो गई है। उधर, विपक्षी नेता जुआन गुइडो ने पिछले जनवरी महीने खुद को राष्ट्रपति घोषित कर दिया और अमेरिका समेत यूरोप एवं कुछ दक्षिण अमेरिकी देशों ने उन्हें मान्यता भी दे दी है। इतना ही नहीं अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन इस्तीफे के लिए राष्ट्रपति मादुरो पर दबाव बना रहे हैं। इन देशों का कहना है कि वेनेजुएला संकट की जड़ स्वयं मादुरो हैं जो चुनाव में धांधली कर सत्ता में दोबारा आए हैं। हालांकि वह त्याग पत्र देने के मूड में नहीं हैं। उन्हें चीन, रूस और क्यूबा का समर्थन प्राप्त है।(हि.स.)।