राहुल गांधी के आपत्तिजनक बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों का हंगामा
नई दिल्ली, (mediasaheb.com )| अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित होने से पहले लोकसभा में शुक्रवार को राहुल के एक बयान पर सत्ता पक्ष की ओर से जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर पूर्वोत्तर की स्थिति को लेकर भी शोरगुल किया। राहुल गांधी के ‘मेक इन इंडिया‘ से जोड़कर दिए गए एक आपत्तिजनक बयान पर सत्ता पक्ष के सांसद राहुल से माफी की मांग कर रहे थे।
सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को ‘Make in India’ के माध्यम से निर्यात का हब बनाना चाहते हैं। इसको जोड़कर राहुल गांधी का बयान बेहद आपत्तिजनक दिया है। राहुल कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं, इसके चलते पूरा सदन और देश आहत महसूस कर रहा है। विपक्ष कहता है कि हमारे कई सदस्यों ने भी आपत्तिजनक बयान दिए हैं लेकिन वह कहना चाहते हैं कि इस तरह के बयानों पर उनकी पार्टी ने अपने सदस्यों से माफी मंगवाई है। इसलिए वे चाहते हैं कि राहुल गांधी भी सदन ही नहीं पूरे देश से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देने का किसी सदस्य को कोई अधिकार नहीं है।
विपक्ष की ओर से नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में हो रहे हंगामे में हिंसा का मुद्दा उठाया गया। विपक्ष का कहना था कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर पूरा पूर्वोत्तर जल रहा है और सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। सदन की कार्रवाई हंगामे के चलते पहले 12:00 बजे और बाद में 12:15 बजे तक स्थगित की गई। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस सत्र के दौरान सदन में हुए कामकाज की जानकारी दी और लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने जिस तरह का बयान दिया है ऐसा ही बयान पिछले दिनों कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी दिया था।