रायपुर(Media Saheb) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 31 जनवरी को दुर्ग जिले और राजधानी रायपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11 बजे दुर्ग जिले के भिलाई-3 स्थित डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे दुर्ग में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 12.50 बजे रायपुर शैलेन्द्रनगर पहुंचेंगे। श्री बघेल वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री शाम 4.10 बजे रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘लईका मड़ई-2019’ के समापन समारोह में शामिल होंगे। श्री बघेल कार द्वारा रात्रि 8.15 बजे दुर्ग जिले के जामगांव (एम) पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम के बाद रात्रि 8.45 बजे तहसील मुख्यालय पाटन के पुराना बस स्टैंड पहुंचकर ‘युवा महोत्सव’ में शामिल होंगे। श्री बघेल रात्रि 10 बजे भिलाई-3 स्थित अपने निवास पहुंचेंगे।