रब ( किसान ) जो दे तो कोई छीन सकता नही..अगर वो छीन ले तो कोई दे सकता नही – घनश्याम तिवारी
रायपुर(media saheb.com) । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर किसानों के धान खरीदी को लेकर विश्वास और भरोसा का हवाला देते हुए शायराना अंदाज़ में सवाल किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने उसी शायराना अंदाज़ में पलटवार करते हुए कहा कि, रब ( किसान ) जो दे तो कोई छीन सकता नही..अगर वो छीन ले तो कोई दे सकता नही..किसानों से वादा खिलाफी ने आपसे सत्ता छिनी है, हमने किसानो का कर्जा माफ, 25 सौ रु.धान का समर्थन मूल्य देकर वायदा निभाया है और निभाते रहेंगे… @bhupeshbaghel है तो भरोसा है दर्द-देने-वाले-दवा-की-बात-करें..?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने रमन सिंह पर गुमराह करने और 15 वर्षो में किसानों से छलावा, वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि, केंद्र की भाजपा मोदी सरकार जानबूझकर प्रदेश के किसानों का धान से बने चांवल को एफसीआई उठाव में देरी कर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने का असफल प्रयास कर रही है। भूपेश सरकार वायदा अनुसार प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ, 25 सौ रुपए धान का समर्थन मूल्य देकर किसानों की मेहनत और लागत का दाम देना चाहती है मगर केंद्र की भाजपा मोदी सरकार ने समर्थन मूल्य से अधिक धान पर किसी प्रकार की राशि देने न पर अड़ंगा डाल रही है, पिछले वर्ष केंद्रीय पूल में चांवल नही लेने पर अड़े रहे जिससे धान खरीदी बाधित हुई। भूपेश सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना लागू कर एमएसपी के अतिरिक्त की राशि किसानों के खातों में 10 हज़ार प्रति एकड़ की दर से दिया जिससे केंद्र सरकार को चुभने लगा और इसे हवा देने का कार्य पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित भाजपा के 09 सांसदों ने किया, जिसे प्रदेश के किसान देख रहे हैं और समझ भी रहे हैं। कांग्रेस भूपेश सरकार की कृषि नीतियों से आज प्रदेश का किसान खुशहाल, समृद्ध हो रहा है यह भाजपाइयों को रास नही आ रही है।(the states. news)