राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष कैम्प का तीसरा दिन
रायपुर (media saheb.com)। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की संगठन व्यवस्था में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में युवाओं को सोशल मीडिया की जानकारी देने के साथ ही नाटक मंचन की कला भी सिखाई जा रही है। शिविर के तीसरे दिन भी ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता का कार्य किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला रायपुर के जिला संगठक डॉ. एल.एस. गजपाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय विशेष शिविर-2022 के तृतीय दिवस सुबह 6 बजे योग गुरु हितेश तिवारी द्वारा शिविरार्थियों को योग, प्राणायाम की गतिविधियां कराई गई। देव नारायण शर्मा जी द्वारा हार्टफुलनेस मेडीटेशन कराया गया। इसके पश्चात सभी शिविरार्थियो को उनके प्रभारी कार्यक्रम अधिकारियो के साथ परियोजना कार्य हेतु ग्राम-भ्रमण पर ले जाया गया। ग्राम-भ्रमण के अंतर्गत प्रथम समूह द्वारा शिविर स्थल की साफ सफाई की गई। द्वितीय समूह द्वारा चूना से शिविर स्थल व आसपास के स्थानों को चिन्हित किया गया। तृतीय समूह द्वारा तालाबों में पचरी की सफाई कार्य, चतुर्थ समूह द्वारा स्वच्छता कार्य, पंचम समूह द्वारा तालाब परिसर व छठे समूह द्वारा नर्सरी की साफ-सफाई की गई तथा सातवें समूह द्वारा स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। स्वयंसेवकों के साथ राज्य रासेयो अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह ने नर्सरी में साफ-सफाई के कार्यों में सहभागिता दी। शिविर में बौद्धिक परिचर्चा के प्रथम सत्र में अशरफ हिंगोरा द्वारा स्पोकन इंग्लिश की कक्षा ली गई। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों को सोशल मीडिया की जानकारी प्रदान की गई साथ ही उन्हें नाटक मंचन कला के गुर सिखाए गए।
अंतिम-सत्र में राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह ने स्वयंसेवकों को सामाजिक मुद्दों से संम्बन्धित विषय प्रदान किया जिसमें स्वयंसेवको को अपने विचार रखने को कहा गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मिथिला सिंघारे व आभार प्रदर्शन स्वयंसेविका हर्षिता दुर्ग विश्वविद्यालय ने किया। बौद्धिक सत्र के पश्चात स्वयंसेवकों को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल, रुमाल झपट्टा, रस्साकसी ,राम रावण, कितने भाई कितने खेल खिलाया गया।तृतीय दिवस की सांस्कृतिक संध्या में प्रत्येक यूनिवर्सिटी द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक परंपराओं पर आधारित रीलों नृत्य, नागपुरी नृत्य, जसगीत आदि की प्रस्तुति दी गई।