वाशिंगटन, (mediasaheb.com) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के बीच 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कथित परस्पर संबंधों पर स्पेशल कौंसेल राबर्ट म्यूलर की बहुचर्चित रिपोर्ट शुक्रवार को प्रेषित कर दी गई। इस रिपोर्ट पर अब अटार्नी जनरल विल्लियम बार इसके मुख्य अंश कांग्रेस में रखे जा सकेंगे।
जस्टिस डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा है कि रिपोर्ट में ट्रम्प के छह सहायकों और रूस के एक दर्जन अधिकारियों के अलावा अन्य किसी के नाम पर संकेत नहीं किया गया है। विलियम बार ने कांग्रेस के नेताओं से एक पत्र में कहा है कि वह सप्ताह के अंत में रिपोर्ट के कुछ अंशों को प्रकट करेंगे। ट्रम्प और उनकी पार्टी की ओर से इस रिपोर्ट की अनेक अवसरों पर निंदा की जा चुकी है। यह रिपोर्ट पिछले 22 महीनों से तैयार की जा रही थी।(हि.स.)।