सोशल मीडिया पर बोले, सरकार मां-बेटे को प्रताड़ित कर रही जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया
जयपुर, (media saheb) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि जिस मुद्दे को लेकर मुझसे पूछताछ की जा रही है क्या वह उचित है? अगर मुद्दा गैर कानूनी था, जो सरकार द्वारा पाया गया था तो लोकसभा के आम चुनाव के लिए प्रचार शुरू होने से एक महीने पहले मुझे कॉल करने में 4 साल 8 महीने क्यों लगे? सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए वाड्रा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मेरी 75 वर्षीया मां वरिष्ठ नागरिक हैं| उन्होंने पति, बेटा और बेटी को खो दिया जिसके पास मैं हूं और हमें प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है। दुनिया जानती है मेरी मां ने अपनी बेटी को कार दुर्घटना में खो दिया, बीमार बेटा डायबिटीज (मधुमेह) की वजह और पति को खो चुकी हैं। तीन मौतें मेरी मां ने देखी|
मैं उनकी देखभाल करता हूं और एक साथ समय बिता रहा हूं| ऐसे समय में एक ”नागरिक सरकार” बदनाम कर रही है और पूछताछ के लिए बुला रही है। जबकि मैं प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली मुख्यालय में भी पेश हो चुका हूं। क्या उन्हें (सरकार) लगता है कि भारत में लोग इसे चुनावी हथकंडे के रूप में नहीं देखते हैं? जैसा कि मैंने हमेशा नियमों का पालन किया है और कुल मिलाकर एक अनुशासित व्यक्ति होने के नाते, मेरे पास सवाल पूछने और छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है| मैं हर सवाल का जवाब सम्मान के साथ दे सकता हूं। भगवान हमारे साथ है। यह समय भी बीत जाएगा और मुझे मजबूत बनाएगा। (हि.स.)।