रायपुर(mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि पन्द्रह वर्ष बाद प्रदेश में आतंक और माफिया राज की बहाली फिर से करना चाह रही है भूपेश सरकार। प्रवक्ता सुन्दरानी ने कहा कि जान पर खेलकर कोयला माफिया पर कार्रवाई करने वाले घरघोड़ा के थानेदार को प्रताड़ित करना और उसे इस्तीफा देने पर मजबूर करना यह दिखाता है कि भ्रष्टाचार और माफियागिरी में प्रदेश की सरकार यूपीए की सरकार से भी बीस साबित होगी। कोयला घोटाला समेत लाखों करोड़ के अन्य घोटाला करने वाली सोनिया सरकार की तर्ज पर ही भूपेश सरकार भी लूट-खसोट करने वाली है। उन्होंने कहा कि चाहे रेत का मामला हो, कोयले या अन्य किसी प्राकृतिक संपदा का, भूपेश बघेल सीधे तौर पर यह संकेत देना चाह रहे हैं कि उनके लूट के बीच अगर कोई भी अधिकारी या अन्य कोई आयेगा तो उसे थाना प्रभारी की तरह ही कुचल दिया जाएगा।
भाजपा प्रवक्ता सुन्दरानी ने कहा कि इसके अलावा यह मामला भूपेश बघेल की प्रशासनिक समझ पर भी सवाल उठाता है। ताश के पत्तों की तरह अधिकारियों को फेंटते रहने से ही प्रशासन नही चलता। उन्होंने भूपेश से यह मांग की है कि वह जल्द से जल्द बदला और तबादला उद्योग को बंद करे अन्यथा भाजपा आंदोलन पर मजबूर होगी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार तबादले कर रही है, उससे सिध्द होता है कि वह अफसरों-कर्मियों को आतंकित करने पर आमादा है, ताकि उसके बदलापुर की राजनीति के एजेंडे को अमल में लाया जा सके। ऐसा करके सरकार यह भी साबित कर रही है कि उसे प्रशासनिक समझ नहीं है और तबादलों के तय प्रावधानों को ताक पर रखकर सरकार किसी भी अधिकारी को काम करने का अवसर ही नहीं दे रही है।
सुन्दरानी ने रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना प्रभारी द्वारा अपने तबादले को आत्मसम्मान पर चोट बताकर इस्तीफा दिए जाने के मद्देनजर कहा कि प्रदेश सरकार माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रही है। उक्त थाना प्रभारी ने सुबह कोयला माफिया के उत्खनन कार्य में लगे वाहनों को पकड़ा तो शाम तक थाना प्रभारी को तबादले का फरमान थमा दिया गया। दरअसल नई-नई सत्ता मिलने पर कांग्रेस के लोग और सरकार चलाने वाले बदहवास हो गए हैं। प्रदेश सरकार तो सिर्फ बदला लेने, नाम बदलने और तबादले करने को ही बदलाव समझ रही है। इस तरह तय प्रावधानों की अनदेखी करके तबादलों और बदला लेने के एजेंडे पर काम करके प्रदेश के सौजन्यपूर्ण लोकतांत्रिक परिवेश को क्षति पहुंचाने वालों को प्रदेश की जनता समय पर माकूल जवाब देगी।