इस्लामाबाद, ( mediasaheb.com) । पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने शनिवार को लाहौर ( #Lahore ) हाईकोर्ट में दोबारा अर्जी दाखिल की है कि उनका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट ( #Exit control list) से हटा दिया जाए। अभी उनके पाकिस्तान से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस अर्जी पर सोमवार 23 दिसम्बर को जस्टिस अली बकार नाजाफी की अध्यक्षता वाली 2 सदस्यीय पीठ फैसला सुनाएगी।
उल्लेखनीय है कि मरियम अभी इलाज के लिए लंदन में हैं और 2 हफ्ते पहले 7 दिसम्बर को अदालत में गुहार लगाई थी। 09 दिसम्बर को कोर्ट ने इस अर्जी को निष्पादन करते हुए सरकार की पुनर्विचार समिति को इस मामले पर निर्णय लेने को निर्देश दिया था। (हि.स.)